जालंधर, ENS: बस्तीयाद इलाके में हाई ग्रेड फर्नीचर के शोरूम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। वहीं मौके पर दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए कर्मियों ने बताया कि दोपहर के सामय सभी खाना खा रहे थे। इस दौरान छोटा लड़का पहली मंजिल पर गया, जहां उसने कि कपड़ों को आग लगी हुई थी। जिसके बाद उसने आग लगने की सूचना कर्मियों को दी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।
बताया जा रहा हैकि पहली मंजिल पर पड़े सोफे के कपड़ों को आग लगी है। घटना स्थल पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे है। वहीं घटना को लेकर शोरूम में मौजूद कर्मियों सहित आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।