जालंधर, ENS: लाबड़ा के बादशाहपुर में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली घर के पास झाड़ियों में आग लग गई। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग के कुछ दूरी पर बिजली घर के ट्रांसफार्मर पड़े हुए है।
गनीमत यह रही है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मियों ने कहा कि उन्हें झाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि शरारती अनसंरों द्वारा झाड़ियों को आग लगाई गई थी। वहीं हवा के चलते देखते ही देखते आग फैल गई।