जालंधर, ENS: फ्रेंड्स कॉलोनी में देर रात भारी हंगामा हो गया। जहां लोगों ने आरोप लगाए है कि कार चालक नशे की हालत था और इस दौरान वह इलाके में सैर कर रहे आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगा। जिसका इलाका निवासियों ने विरोध करना शुरू कर दिया और घटना की सूचना मकसूदां थाना पुलिस को दे दी। मामले की सूचना मिलते ही मौके मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया।
कॉलोनी निवासियों के अनुसार, कार चालक और उसका साथी अचानक उनके पास आकर गाली-गलौज करने लगे। उनका आरोप है कि वह लगातार पूछ रहा था कि बताओ हमारे गेस्ट हाउस में कौन गया था? निवासियों ने बताया कि आरोपी व्यक्ति रिहायशी इलाके में अवैध तरीके से गेस्ट हाउस चला रहा है। जहां गलत काम होने की उन्हें आशंका है। लोगों का आरोप है कि इस गेस्ट हाउस को लेकर कई बार पुलिस प्रशासन और विधायक को शिकायत दी जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारियों से मांग की कि कार चालक होटल मालिक को सिविल अस्पताल ले जाकर मेडिकल करवाया जाए। क्योंकि वह नशे की हालत में था। लोगों का कहना है कि रिहायशी एरिया में परिवार रहते हैं, ऐसे में इस तरह के होटलों और संदिग्ध गतिविधियों से माहौल खराब होता है।
वहीं दूसरी ओर होटल/गेस्ट हाउस मालिक का कहना है कि कालोनी के लोगों ने उसकी कार रोककर उस पर हमला किया और मारपीट की। उसका दावा है कि वह किसी को धमकाने नहीं गया था। बल्कि उस पर भीड़ ने हमला किया। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है।