जालंधर (ens): गोराया फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बस ने नैनो कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस कार को कई मीटर तक घसीटती ले गई और हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम लग गया। घटनास्थल पर पहुंची थाना गोराया पुलिस और एसएसएफ टीम मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार नैनो कार चला रही महिला फगवाड़ा से अपने कार्यालय जा रही थीं कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार असंतुलित होकर काफी दूर तक सड़क पर घसीटती रही। हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन कार को गंभीर नुकसान पहुंचा है वहीं, बस चालक ने दावा किया कि कार चला रही महिला ने अचानक मोड़ लिया, जिससे हादसा हुआ। मामले की सूचना मिलते ही गोराया थाने से सुरिंदर मोहन और एसएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारु करवाया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।