जालंधर, ENS: भोगपुर चीनी मिल में लग रहे सीएनजी प्लांट को लेकर पिछले काफी समय से मामला गरमा रहा है। हालांकि कुछ दिनों पहले सीएनजी प्लांट को लेकर धरना भी लगाया था, जिसके बाद हाईवे अथॉरिटी कर्मी की ओर से धरना लगाने को लेकर शिकायत दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज प्रशासन की ओर से प्लांट का काम चलाने के लिए भोगपुर में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। बताया जा रहा हैकि इस मामले में प्लांट का विरोध करने वाले विभिन्न संगठनों के नेताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया गया। बता दें कि पिछले काफी समय से यह मामला गरमाया हुआ है। वहीं सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने बताया कि कई नेताओं के घर पर सुबह पुलिस पहुंची है और आज उन्हें घर में नजरबंद किया गया है।
सुखविंदर कोटली ने कहा कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई निंदनीय योग है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें इस मामले की सूचना मिली तो वह तुरंत लुधियाना से जालंधर पहुंचे। विधायक ने कहा कि वह प्रशासन से इस मामले को लेकर दोबारा बात करेंगे। वह चाहते है कि इस मसले का हल सबके सामने प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए। इस दौरान वीडियो के जरिए सभी नेताओं और कार्यकत्ताओं को टी-प्वाइंट पर इकट्ठा होने की विधायक ने अपील की है। विधायक ने कहा कि वह इस लड़ाई में पीछे हटने वाले नहीं है।
बता दें कि भोगपुर में लग रहे सीएनजी प्लांट को लेकर चल रहे हाईकोर्ट में केस चल रहा है और इसी को लेकर काम को रोका दिया गया था। वहीं नजरबंद वरिष्ठ नेता अश्विन भल्ला ने कहा कि आज सुबह पुलिस ने अचानक उन्हें उनके घर में नजरबंद कर लिया। उन्होंने बताया कि इस प्लांट का मुद्दा अदालत में है और अगली सुनवाई अगले महीने होनी है, लेकिन पंजाब सरकार और प्रशासन उन्हें नजरबंद करके इस रुके हुए काम को जबरदस्ती आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।