जालंधर, ENS: मॉडल के स्थित हार्ट अटैक परांठे वाले बीर दविंदर सिंह ने हाल ही में 30 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर और डीसी दफ्तर के बाहर धरना लगाने का ऐलान किया था। बीर दविंदर सिंह ने पुलिस पर झूठे पर्चे दर्ज करने के आरोप लगाए थे। लेकिन अब बीर दविंदर सिंह ने धरना लगाने के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया है। मामले की जानकारी देते हुए बीर दविंदर सिंह ने कहा कि उनकी इस मामले को लेकर एडीसीपी हरिंदर सिंह गिल से बात हुई।
जहां एडीसीपी ने उन्हें परेशानी को हल करने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद अब बीर दविंदर सिंह ने धरने को स्थगित कर दिया है। बता दें कि बीर दविंदर सिंह मॉडल टाउन इलाके में रात के समय परांठे बेचने का काम करते हैं। बीर दविंदर सिंह तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को अपने हाथों से ‘हार्ट अटैक परांठा’ खिलाया था। जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गए थे।