जालंधर, ENS: पंजाबी सूफी गायक हंस राज हंस की पत्नी का रेशम कौर का 3 अप्रैल को निधन हो गया। वहीं रेशम कौर के निधन पर रविवार को डेरा ब्यास के मुखी गुरिंदर सिंह ढिल्लों शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। इसी के चलते आज हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व प्रधान सुखबीर बादल हंस राज हंस के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे। बता दें कि हंस राज हंस की पत्नी की रस्म किरया 11 अप्रैल को मॉडल गुरुद्वारा की जाएगी। हंसराज हंस की पत्नी रेशम कर का 2 अप्रैल को निधन हो गया था। उनका उपचार टैगोर अस्पताल में चल रहा था। जहां पर तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हंस राज हंस लोकसभा में उनके साथी भी रहे है। उनकी पत्नी रेशमा कौर के निधन की सूचना मिलने पर आज वह भाई हंस राज हंस के साथ शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान रेशम कौर की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और उन्हें अपने चरणों में भगवान स्थान दें। वहीं भगवान परिवार को दुख को सहने की शक्ति दें। 14 अप्रैल को हरियाणा में एयपोर्ट का प्रधान मंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे है, उसको लेकर कहा कि पीएम विकसित भारत बनाने में लगे हुए है।
इस दौरान पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। वहीं भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड अटैक को लेकर कहा कि वह निंदनीय है। इस मामले में पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करके दूध का दूध और पानी का पानी करेगी। वहीं आप पार्टी द्वारा भाजपा पर ही अटैक करवाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी कमियां छुपाने के लिए तो हर कोई कुछ ना कुछ बोलेगा ही। आज पंजाब में जो लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति है और जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना को लेकर पूर्ण विश्वास है कि पुलिस जल्द न्याय दिलाएगी।
हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का अंतिम संस्कार शनिवार को हंसराज हंस के पैतृक गांव सफीपुर में किया गया। जहां उनके अंतिम दर्शन करने को लेकर भारतीय पूर्व किक्रेटर शिखर धवन, प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी हंसराज हंस के समधी हैं। रेशम कौर के निधन की सूचना मिलते ही गायिका अमर नूरी, पूर्व एसएसपी राजिंदर सिंह, रोमी रंजन, मंगी माहल, खान साब, दीपक हंस, दलजीत, मास्टर सलीम, जस्सी गिल सहित कई पंजाबी गायक और राजनेता लोग पहुंचे थे। बता दें कि रेशम कौर बॉलीवुड गायक दलेर मेहंदी की समधन भी थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर का विवाह रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुआ है।