जालंधर, ENS: फगवाड़ा गेट में जीएसटी विभाग ने गुरु नानक मोबाइल की दुकान पर दबिश दी। जीएसटी विभाग की दबिश को लेकर अन्य दुकानदारों में रोष पाया गया। जिसके बाद दुकानदारों द्वारा दुकाने बंद करके विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें साथ यह धक्का ना किया जाए।
दुकानदारों ने कहा कि आज उनकी सहनशक्ति खत्म हो गई है। उन्होंने कहा कि वह एसोसिएशन के साथ मीटिंग करके एक बार फिर से विचार करेंगी। इस दौरान अगर उनकी प्रशासन के साथ सहमति नहीं बनी तो वह जल्द दुकानें बंद करके प्रदर्शन करेंगे। दुकानदारों का कहना हैकि व्यापारी पहले से काफी परेशान है। वहीं विभाग द्वारा अचानक दुकानों में आकर दबिश दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि पहले दुकानदारों से इस दबिश को लेकर मना किया गया था, लेकिन अब अचानक दुकानों पर जीएसटी विभाग द्वारा दबिश दी गई। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस तरह से लगातार विभाग द्वारा दबिश दी गई तो वह जल्द दुकानें बंद करकें चाबियां प्रशासन को दे देंगे। उनका कहना हैकि अगर किसी दुकानदार को लेकर उनके पास सूचना है तो उसे बुलाकर विभाग द्वारा बात की जाए, लेकिन दुकान पर आकर दबिश देना निंदनीय है।