जालंधर, ENS: थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत आते वडाला चौक के पास देर रात फर्नीचर शोरूम मालिक को लूटेरों ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सके। दरअसल, लुटेरों ने फर्नीचर डीलर की कार को कील से पंचर कर दिया, लेकिन डीलर ने कार भाग ली। जिसके बाद लुटेरे चौक पर पुलिस नाका देखकर मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर पीड़ित ने भार्गव कैंप पुलिस शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाजपत नगर निवासी विजय कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वडाला चौक के पास द फर्निशिंग नाम से फर्नीचर शोरूम चलाते हैं। मंगलवार रात करीब 8:15 बजे वह शोरूम बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान 4 युवक एक एक्टिवा और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे। उनमें से एक युवक ने उनकी कार के पिछले टायर में लोहे की कील लगाकर पंचर कर दिया। विजय कुमार को शक हुआ कि वे उसे लूटने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने तुरंत गाड़ी स्टार्ट की और पंचर हुई कार को चलाते हुए घर की ओर रवाना हो गए।
उन्होंने बताया कि एक्टिवा और मोटरसाइकिल पर सवार चारों युवक उनका पीछा करने लगे, लेकिन जैसे ही वह श्री गुरु रविदास चौक के पास पहुंचे और वहां पुलिस नाका देखा, लुटेरे उसकी कार को पार कर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित विजय कुमार की शिकायत प्राप्त हो चुकी है और जांच जारी है। शोरूम मालिक ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसमें लुटेरे उसकी कार को पंचर करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।