जालंधर, ENS: महानगर में खुले जालंधर के पहले सियाराम देवो स्टोर के उद्घाटन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर व सासंद हरभजन सिंह भज्जी पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि पंजाबियों के बड़ी उपलब्धि है। इस स्टोर में मेड ऑफ इंडिया की ड्रेस उपलब्ध है। वहीं भारतीय युवा क्रिकेटर अभिषेक की बहन की शादी को लेकर कहाकि वह उस दौरान अहमदाबाद में मौजूद थे। उन्होंने अभिषेक और शुभमन गिल की जमकर तारीफ की।
उन्होंने कहा कि पहले वह भारतीय टीम की कप्तानी कर लें और फिर जल्द उसकी शादी को लेकर तैयारियां की जाएगी। उन्होंने शुभमन की टेस्ट मैच को लेकर जमकर तारीफ की। भज्जी ने भारत-पाकिस्तान के मैन और वूमन मैचों में हुए विवादों को लेकर कहा कि जब सरकारें चाहती है कि दोनों देश मिलकर क्रिकेट खेंले तो फिर क्रिकेट खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरुष टीम ने 3 बार पाकिस्तान टीम को धूल चटाई है।
वहीं हाथ ना मिलने को लेकर कहा कि भारतीय टीम जिस मुकाम को हासिल करने के लिए गई थी, वह हासिल करके लौटी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं। जालंधर में सीएम मान और अरविंद केजरीवाल के दौरे को लेकर कहाकि अभी शेड्यूल के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। वह खुद आज ही जालंधर लौटे है। तरनतारन में होने वाले उपचुनाव को लेकर भज्जी ने कहाकि इस चुनाव में भी आप पार्टी भारी वोटों से जीत हासिल करेंगी।