जालंधर, ENS: किसानों द्रवारा लगातार पंजाब में केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं आज आप पार्टी द्वारा धान की उठान को लेकर चंडीगढ़ भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस मामले को लेकर अब भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा ने आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो किसानों ने इस बार सीड खरीदी थी, वह सही सीड नहीं है। उन्होंने कहा कि अकाली भाजपा के दौरान किसानों को कोई परेशानी नहीं आई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान कोई परेशानी नहीं आई, लेकिन अब आप पार्टी के दौरान ही किसान क्यों परेशान हो रहे है। कालिया ने कहा कि आज जो परेशानी आ रही है उस परेशानी को लेकर फूड सप्लाई के अफसर जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं ले रहे। कालिया ने कहा कि राइस के नवंबर में टेंडर पास होते है, जोकि केंद्र देती है। उन्होंने कहा कि वह टेंडर फरवरी में मिल रहे है, ऐसे में उसका जिम्मेदार कौन है। वहीं बारदाना को लेकर कालिया ने आप पार्टी के अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए है। कालिया ने कहाकि अब आप पार्टी द्वारा भाजपा पर आरोप लगाए जा रहे है।
कालिया ने कहा कि 43 हजार 526 करोड़ रुपए केंद्र सरकार पंजाब सरकार को अदा कर चुकी है। उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या सीएम भगवंत मान दाना मंडी का दौरा करने के लिए गए। कालिया ने कहा कि वह खुद मंडियों का दौरा करने गए जहां डीएफएस से बात की तो वह सही जवाब नहीं दे पाए। कालिया ने आरोप लगाए है कि अधिकारी कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
न्होंने सीएम मान से कहा कि एसी के कमरों से बाहर निकलें। कालिया ने कहा कि सीएम मान उनकी बात का जवाब दें कि पीआर वन टू सिक्स की जो अपील की है, उसका रिकार्ड सामने लाया जाए। कालिया ने कहा कि आज दीवाली का त्यौहार किसानों की काली दीवाली के रूप में मनाया जा रहा है। हाईब्रीड बीज को लेकर कालिया ने कहाकि जो बीज इस बार किसानों को दिए गए है उससे चावल में ज्यादा मात्रा में टोटा है। ऐसे मेें शैलरों का कहना है कि वह इतने टोटा उठाकर नुकसान क्यों झेलेंगे। कालियां ने कहा कि आज मंडियों में और सड़कों पर किसान परेशान हो रहा है। उन्होंने किसानों के परेशान होने का आरोप आप सरकार पर लगाए है।