जालंधर (ENS): थाना सदर के अंतर्गत आते भारदवाजीआ रोड पर मंगलवार दोपहर 3.15 बजे पूर्व बैंक मैनेजर को बाइक सवार 2 लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर रोक लिया और गोली मारने की धमकी देकर 2 मोबाइल व पर्स लूटकर फरार हो गए। लूट की शिकायत गांव फरवाला फिल्लौर के रहने वाले बलविंदर कुमार ने पुलिस को दी। थाना सदर ने लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी फरार चल रहे है।
पीड़ित गांव फरवाला फिल्लौर के रहने वाले बलविंदर कुमार ने बताया कि वह मंगलवार को पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जालंधर के लिए जा रहा था कि तभी एक बाइक सवार 2 युवक आगे निकलने के लिए हार्न बजाते रहे तो उसने उन्हें आगे निकलने के लिए जगह दे दी। वह जब गांव भारदवाजीआ रोड पर पहुंचा तो दोनों वहां बाइक को साइड में लगाकर खड़े हुए थे और एक ने हाथ में पिस्तौल को पकड़ा हुआ था।
उसने पिस्तौल दिखाकर रुकने का इशारा किया तो वह पिस्तौल देखकर डर गया। उसने बाइक रोकी तो लुटेरों ने कहा कि सब कुछ निकाल अगर कोई होशियारी की तो गोली मार दूंगा। पिस्तौल देख वह और उसकी पत्नी डर गई। इसी बात का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने दोनों के आईफोन और पर्स लूटकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पर्स में 18 हजार रुपये थे। लूट की शिकायत सदर पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई सुखविंदर लाल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दंपती के रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए तो पता चला कि लुटेरे करीब 4 किलोमीटर से पीछा कर रहे थे और उन्होंने सुनसान जगह देख वारदात को अंजाम दिया। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।