जालंधर, ENS: फिल्लौर के पास स्थित समरारी गांव में खेतों से 7 महीने का भ्रूण बरामद हुआ। इस घटना को लेकर गांव वासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार खेतों में काम के लिए पहुंचे किसान ने खेत में कपड़े में लिपटा हुआ 7 माह का भ्रूण देखा। जिसके बाद उसने घटना की सूचना सरंपच और पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सामने आया कि किसी ने भ्रूण को कपड़े में लपेटकर खेत में फेंका है। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल फिल्लौर (जालंधर) की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।
चौकी आपरा के पुलिस अधिकारी निर्मल सिंह ने कहा कि गांव के एक किसान ने सूचना दी थी कि आज सुबह जब अपने खेतों में काम करने जा रहा था तो उसने देखा कि कपड़े में कुछ लिपटा पड़ा हुआ है। जब उसने पास जाकर देखा तो उसमें भ्रूण पड़ा हुआ था। आपरा पुलिस चौकी से निर्मल सिंह फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी महिला और उसके साथियों का पता लगाया जा सके। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में रोष पाया जा रहा है।