जालंधर, ENS: पंजाब में लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद खराब हो गए है। वहीं चौगिटी फ्लाईओवर का पुल धंस गया है। जिसके बाद रास्ते को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। वहीं लोग जान को खतरे में डाल रहे है और फ्लाईओवर से वाहन निकाल रहे है। हालांकि प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया गया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
बताया जा रहा है कि पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने कहाकि एनएचआई के कर्मी मौके पर आए थे और उनके द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। कर्मियों ने माना कि फ्लाईओवर में दरारे आने से फ्लाईओवर बैठ गया है। ऐसे में लोगों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाईओवर के रास्ते को बंद करके उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है। वहीं एनएचआई के सीनियर अधिकारियों को घटना से अवगत करवा दिया गया है।
दूसरी ओर कर्मियों ने कहा कि उनके द्वारा मिट्टी डालकर इसकी रिपेयरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना दोपहर को उन्हें मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि बीते दिन बारिश के पानी से लोगों के घरों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा था। वहीं आज फ्लाईओवर धंसने से काफी नुकसान हो गया है।