जालंधर, ENS: कैंट में संसारपुर में व्यक्ति ने कुत्ते की बेरहमी से हॉकी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना को लेकर महिला ने इलाका निवासियों के साथ मिलकर कैंट थाने की पुलिस को घटना की शिकायत दी। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए मुकद्दमा नंबर198 एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना हैकि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें इस घटना के बारे में पता चला था। उन्होंने कहा कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने कहा कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौर हो कि संसारपुर की रहने वाली अंजू पत्नी मनोज कुमार ने कहा कि उनके घर के बाहर कुत्ते बैठते हैं, जिनकी सेवा वह खुद करती हैं। उन्होंने बताया कि बीते दिन मोहल्ले के रहने वाले स्वर्णजीत सिंह उर्फ सोनी ने हॉकी से हमला कर एक कुत्ते को मार डाला और अन्य कुत्तों को जख्मी करने की कोशिश की।
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी शराब पीने का आदी है, जिसके चलते उसने ये वारदात की। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति कुत्ते को हॉकी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। दूसरी ओर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है।