जालंधर, ENS: देहात के थाना सदर नकोदर की पुलिस ने आम आदमी पार्टी के मौजूदा सरपंच की दुकान से चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में थाना सदर नकोदर की पुलिस ने नामजद किए गए नकोदर ब्लॉक कांग्रेस देहाती के अध्यक्ष तरलोचन सिंह उर्फ तोची और आप पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरिंदर बठला सहित 9 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रहीमपुर गांव नकोदर के रहने वाले सरपंच कुलदीप सिंह ने कहा कि वह गांव उग्गी के पास पिछले 20 साल से वैल्डिंग का काम करते हैं। जहां पर 12 जनवरी को चोरी हो गई। पीड़ित के अनुसार वह घटना के दौरान किसी काम से बाहर गया था हुआ था और वह दुकान उक्त दुकान वक्फ बोर्ड के अधीन आती है। पीड़ित के अनुसार आरोपी चोरी करने के लिए क्रेन लेकर आए थे और दुकान से नगदी, डीवीआर सहित अन्य सामान चुराकर ले गए। चोरी की घटना मिलते ही वहमौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
इस मामले में आरोप है कि 9 आरोपियों ने मिलकर दुकान के अंदर से नगदी, सीसीटीवी का डीवीआर सहित अन्य सामान चोरी किया था। कुलदीप ने कहा उनकी दुकान पर काम करने वाले तरलोचन सिंह उर्फ तोची निवासी रसूलपुर कलां, जवाहर सिंह, गुरदीप सिंह उर्फ दीपा, कृष्ण लाल बठला, परमिंदर, गुरप्रीत, राकेश कुमार उर्फ केशा, प्रदीप सिंह, सुरिंदर बठला निवासी गांव उग्गी और अन्य अज्ञात ने उनकी दुकान पर चोरी की। जिसके बाद थाना नकोदर सदर की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।