जालंधर, ENS: देहात के गांव नंगल सलेमपुर की महिला सरपंच, उसके पति सहित अन्य 4 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। दरअसल, पुलिस ने दंपति के साथ की गई मारपीट मामले की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की है। हालांकि इस मामले को लेकर महिला सरपंच भारती और उसके पति मनोहर लाल उर्फ गोरा का कहना है कि राजनीतिक दबाव में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर नंगल सलेमपुर गांव के रहने वाले भजन सिंह और उनकी पत्नी भजन कौर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केस में कुल 4 लोगों को नामजद किया गया है।
नंगल सलेमपुर निवासी पीड़ित भजन सिंह की पत्नी भजन कौर ने कहा कि 5 जून को रात करीब साढ़े 8 बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर थी और उस समय गांव की सरपंच भारती, उसके पति मनोहर लाल उर्फ गोरा और उसके देवर दिनेश पासवान और चमन लाल उर्फ चुम्मो निवासी नंगल सलेमपुर उनके घर आए और गाली-गलौज करने लगे। गाली-गलौज करते हुए उन्होंने उस पर और उसके पति पर हमला कर दिया। उन्हें गांव से बाहर निकाल देने की धमकी दी। उन्होंने उस पर चोरी का झूठा आरोप भी लगाया और वहां से भाग गए।
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में एएसआई राजिंदर सिंह की पुलिस पार्टी ने मौके पर जांच की और घायल भजन कौर के बयान दर्ज किए। लंबी जांच के बाद नंगल सलेमपुर की महिला सरपंच भारती, उसके पति मनोहर लाल उर्फ गोरा, दिनेश पासवान और चमन लाल उर्फ चुम्मो के खिलाफ आईपीसी की धारा 115(2), 333, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला सरपंच का कहना है कि भजन सिंह और उसकी पत्नी भजन कौर कुख्यात चोर हैं, जो पहले भी गांव में कई चोरियां कर चुके हैं। पंचायत द्वारा कई बार पीड़ित परिवारों के साथ लिखित समझौता किया जा चुका है।