जालंधरः वेस्ट हलके में पड़ते न्यू दशमेश नगर इलाके से एक लड़ाई झगड़े की सीसीटीवी सामने आई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग गली में मारपीट कर भाग रहे है। इस मामले में जानकारी देते हुए साबी ने बताया कि उनके मोहल्ले में एक महिला और उसका बेटा सरेआम शराब की तस्करी करते हैं।
जब साबी के चाचा ने महिला और उसके बेटे को मोहल्ले में गलत काम करने से रोकना चाहा तो महिला के बेटे लाडी ने चाचा पर खाली प्लाट में बुलाकर साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद साबी का चाचा मौका पाते वहां से निकल गया। घटना का पता चलते ही साबी और उसका परिवार महिला से लाडी की शिकायत करने पहुंचा तो वहां पर भी दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।
साबी ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिस को बुलाने को कहा तो महिला तैश में आकर कहने लगी की पुलिस खुद उससे हफ्ता लेकर जाती है। वह उसका क्या बिगाड़ेगी। फिलहाल घटना की सूचना दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है। लेकिन इस मारपीट की सीसीटीवी वायरल हो रही है।