किसान नेता ने सासंद चन्नी को लेकर विधायकों से की शिकायत
जालंधर, ENS: समस्तपुर गुरुद्वारा साहिब शहीदां में जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक को श्रद्धाजंलि देने कांग्रेस के सीनियर नेता पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस विधायक परगट सिंह, राणा गुरजीत सिंह, सुखविंदर कोटली, लाडी शेरोवालिया सहित अन्य नेता पहुंचे। आज कांग्रेस ने किसान जत्थेबदिंयों की ओऱ से पूर्व राज्यपाल की याद में श्रद्धाजंलि अखंड पाठ करवाया गया। जिसमें अलग-अलग नेताओं के साथ जत्थेबंदियां पहुंची। उन्होंने कहा कि यह समझकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी है कि उन्होंनें पंजाब के सिखों को लेकर और किसानों को लेकर जो हुंकार भरी थी, उसे याद करते आज सभी एकत्रित हुए है। इस दौरान पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक का परिवार भी मौजूद रहा।
इस दौरान किसानों ने सासंद चरणजीत सिंह को लेकर विधायकों को शिकायत लगाई है। कहा जा रहा हैकि किसानों ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि सासंद चन्नी एथलीट फौजा सिंह के अतिंम संस्कार, भोग सहित अन्य शोक में वह शामिल नहीं हुए। वहीं आज पूर्व राज्यपाल सत्य मलिक की याद करवाए जा रहे अखंड पाठ में भी वह जालंधर नहीं पहुंचे। किसानों का आरोप है कि सासंद चन्नी वोट लेने के लिए आ जाते है, लेकिन उसके बाद वह समागम से दूरी बनाकर रखते है। किसानों ने कहा कि आज भी उन्हें यहां आने के लिए निमत्रंण दिया गया था, लेकिन वह नहीं आ पाए।
वहीं विधायक कोटली ने कहा कि लोकसभा में चन्नी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है, ऐसे में वह कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए। विधायक कोटली ने इस सवाल से दूरी बनाते हुए कहा कि अगर चन्नी आज पूर्व राज्यपाल को श्रद्धाजंलि देने नहीं पहुंचे है तो वह ही इस बात का जवाब दे सकते है। दरअसल, किसान नेता ने कहा कि हलका नेता को भारी बहुमत से जीत दर्ज करवाकर लोकसभा में भेजता है। लेकिन सासंद चन्नी आज इस बड़े प्रोग्राम में नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा कि राणा गुरजीत सिंह सहित अन्य विधायकों के ध्यान में चन्नी के बड़े प्रोग्राम में ना पहुंचने को लेकर शिकायत की है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ वोटों में ही वह अपना चेहरा दिखाते है, जोकि गलत है। कोटली ने कांग्रेस में पंजाब प्रधान और चन्नी द्वारा पार्टी में नेताओं को शामिल किए जाने के मुद्दे पर कोटली ने कहा कि इसका जवाब पीसीसी ही दे सकते है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर-बाहर जो कुछ भी हो रहा है वह सबको पता है, लेकिन पार्टी सबको साथ लेकर आने वाले समय पर चलते हुए दिखाई देंगी। कांग्रेस प्रधान बदलने को लेकर कोटली ने कहाकि राहुल गांधी और खड़गे ही तय करेंगे।
लाडी शेरोवालियां ने सासंद चन्नी के आज पूर्व राज्यपाल के अखंड पाठ में नजर अंदाज होने पर कहा कि वह लोकसभा में वोट चोरी के मुद्दे में व्यस्त है। फौजा सिंह के निधन और पूर्व राज्यपाल के अखंड पाठ से दूरी बनाने को लेकर कहा कि उन्हें चन्नी ने फोन करके बताया कि वह बैक प्रॉब्लम होने के कारण आज शामिल नहीं हो पाए। दूसरी ओर राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस का प्रोग्राम नहीं था, बल्कि किसानों द्वारा पूर्व राज्यपाल की याद में गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ रखवाया गया था।