जालंधर, ENS: भगवान वाल्मीकि से नकोदर रोड़ की ओर जाती सड़क पर स्थित Fancy Bakery में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, ग्राहक सोनिया नामक महिला दुकान से रिश्तेदार को देने के लिए फ्रूट केक का डिब्बा लेकर गया था। जिसके बाद उस डिब्बे को जब ग्राहक ने खोलकर देखा तो उसमें फंगस लगी हुई थी। जिसको लेकर महिला ग्राहक द्वारा दुकान पर घटिया फ्रूट केक को लेकर हंगामा किया गया।
वहीं हंगामा होने पर दुकानदार ने दुकान से बाहर आकर महिला से फंगस लगे फ्रूट केक को लेकर माफी मांगी। महिला का कहना हैकि उसने फैंसी ब्रेकरी से फ्रूट केक का डिब्बा लिया था और उसे फगवाड़ा में अपने रिश्तेदार को दिया। अगले दिन जब रिश्तेदार ने डिब्बा खोला तो देखा उसमें फंगस लगी हुई थी। जिसके बाद उसने फोन कर फंगस लगे फ्रूट केक के बारे में बताया और उसे फोटो खींचकर भी भेजा।
महिला ने कहा कि उसके पास दुकान से खरीदे हुए फ्रूट केक का बिल भी मौजूद है। महिला ने भाई से फ्रूट केक वापिस मंगवाया। उन्होंने कहाकि अगर यह फ्रूट केक कोई बच्चा या कोई भी खा लेता और उसे कुछ हो जाता तो कौन उसका जिम्मेदार होता। जिसके बाद दुकान मालिक ने कहा कि वह इस मामले को लेकर गलती मांगता है। महिला ने कहा कि वह सेहत विभाग को इस मामले की शिकायत देंगी।
महिला ने कहाकि अगर कोई बच्चा इसे खा लेता और उसकी मौत हो जाती तो क्या दुकानदार बच्चा उसका वापिस लाकर दे सकता है। परिवार का कहना है कि हमारी दुकान से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन वह लोगों को जागरूक करना चाहते है कि दुकान से घटिया क्वालिटी का सामान उसे दिया गया। ऐसे में अब देखना है कि सेहत विभाग द्वारा क्या फैंसी बेकरी के सेंपल लिए जाएंगे और बेकरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है यह आने वाला समय बताएगा।