जालंधर, ENS: महानगर के लक्ष्मीपुरा में स्थित St George’s Convent School में हंगामा होने का मालमा सामने आया है। बच्चे के परिजनों द्वारा स्कूल में हंगामा किया जा रहा है। परिवार का आरोप है कि फीस में देरी होने के कारण बच्चे को स्कूल से बाहर कर दिया गया। महिला ने आरोप लगाए है कि मई माह से आईकार्ड के पैसे ले लिए गए है, लेकिन अब तक स्कूल में बच्चों को आईकार्ड मुहैय्या नहीं करवाए गए।
महिला मीनू कोहली का आरोप है कि कल एक अन्य व्यक्ति की बच्ची को पेपर में बैठने नहीं दिया गया। वहीं आज उसकी बच्चे को भी स्कूल में पेपर में बैठने नहीं दिया। उसका बच्चा स्कूल में 5वीं है। स्कूल पर आरोप लगाए गए है कि उसके बच्चे को रखा नहीं गया। मीडिया के स्कूल के बाहर पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा बैठकर बात करने के लिए महिला को कहा गया। जबकि महिला ने स्कूल प्रशासन की बात नहीं मानी। महिला का आरोप है कि उसके बच्चे का फ्यूचर खराब किया जा रहा है। महिला ने स्कूल प्रिंसीपल संदीप सोंधी पर यह आरोप लगाए गए है।
हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन से बात की गई, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं महिला ने स्कूल की सुविधाओं पर भी सवाल उठाए है। महिला का कहना है कि उसका बच्चा 3 साल से इस स्कूल में पढ़ रहा है। कई बार स्कूल के साथ उनका विवाद हो चुका है। महिला ने आरोप लगाए है कि स्कूल में पीने वाला पानी गंदा आता है। स्कूल में जरनेटर सिर्फ देखने के लिए लगाए गए है, जब लाइट जाती है तो बच्चे गर्मी में बिना लाइट में बैठे रहते है। महिला का आरोप है कि स्कूल की बाथरूम में भी काफी गंदगी है।