जालंधर ENS: महानगर के संतोषी नगर में रविवार देर रात गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में 72 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन इस मामले में 4 बदमाशों पर थाना रामामंडी की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान गौतम, सचिन, अतुल और सुमित निवासी संतोषी नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के घरों पर देर रात दबिश भी दी, लेकिन सभी फरार मिले।
जांच अधिकारी एएसआई सेवा सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी। बता दे कि घटना रविवार रात उस समय हुई जब पार्किंग को लेकर राजीव कुमार की कुछ युवकों से कहासुनी हो गई थी। इसके कुछ देर बाद 8–10 युवक हथियारों के साथ राजीव के घर के बाहर पहुंच गए और आते ही राजीव पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हमलावरों ने गली में खड़े कई वाहनों पर भी तेजधार हथियारों से हमला कर तोड़फोड़ की थी।
इस दौरान घर में मौजूद परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। हमले में घायल राजीव को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था और पुलिस ने घायल के बयानों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।