जालंधर, ENS: पंजाब में बारिश में भी पुलिस की ओर से बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं आज बरसात में देहात के अलावलपुर रोड पर स्थित से गांव डोला के पास पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 19 दिसंबर को किशन गढ़ चौक के पास बरिसटा कैफे के पास सेंट सोल्जर कॉलेज की प्रधानगी को लेकर विवाद हुआ था।
इस विवाद में पेट्रोल पंप के बाहर 3 कारों में सवार नौजवानों द्वारा फायरिंग कर दी गई थी। वहीं घटना में 2 लोग घायल हो गए। इस मामले में 19 दिसंबर को लक्की को एनकाउंटर करके गिरफ्तार किया था। वहीं अब आदमपुर के डीएसपी की अगुवाई में टीमें तैनात कर आरोपियों की तालाश की जा रही थी। इसी को लेकर भुलत्थ के रहने वाले मुख्य शूटर लवप्रीत उर्फ लवी को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि अलावपुर में घूम रहा है।
पुलिस चौकी ने टीम सहित आरोपी को आज सुबह 9.15 बजे जगरावां की साइड रोकने की कोशिश की। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से जवाब फायरिंग में 2 गोलियां आरोपी को लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के 3 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद की है।
बता दें कि जालंधर से भोगपुर हाईवे किशनगढ़ चौक के पास स्थित पेट्रोल पर 19 दिसंबर के दिन कालेज की प्रधानगी को लेकर इकट्ठे हुए एक पक्ष में 3 कार में सवार हो आए बदमाशों ने 12 से 15 रौंद गोलियां चली थी। गोलियां चलने के दौरान पेट्रोल पर खड़े युवक 50 से 70 युवकों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिवदासपुरा के रहने वाले गुरप्रीत गोपी और सौरव को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों ने खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपी जतिंदर और रक्षित के पहले मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था लेकिन गांव भुलत्थ के रहने वाले लवप्रीत उर्फ लवी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आज दबोच लिया है।