जालंधर न्यूजः नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार 2 आरोपितों को थाना रामामंडी की पुलिस मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां एक आरोपी धक्का देकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चला।
मिली जानकारी के अनुसार थाना रामामंडी के जांच अधिकारी एसआइ नरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सूर्य एन्क्लेव के पास नाकेबंदी की हुई थी। उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर जैमल नगर के रहने वाले लवप्रीत सिंह और सतोखपुरा के मोहम्मद खालिम को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 ग्राम हेरोइन बरामद की थी।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों को शनिवार दोपहर अदालत में पेश करने से पहले मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल में लेकर गई थी, जहां लवप्रीत सिंह पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने पीछा किया और शोर मचाया लेकिन आरोपित भागने में कामयाब हो गया। भागते हुए आरोपी घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। थाना रामामंडी की पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए देर शाम तक जुटी रही लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला।