जालंधर, ENS: CIA स्टाफ जालंधर देहाती टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ड्रग तस्कर को कार सहित गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस टीम ने 101 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पकड़े गये आरोपी की पहचान परवेज सिद्धू उर्फ घोड़ा पुत्र जोगिंदर मसीह, निवासी जलोवाल, थाना भोगपुर के रूप में हुई।
ये कार्रवाई SSP हरविंदर सिंह विर्क, डॉ. मुकेश कुमार PPS SP (लोकल/इन्वेस्टिगेशन) और इंद्रजीत सिंह PPS DSP (इन्वेस्टिगेशन) जालंधर रूरल के निर्देशों के मुताबिक, CIA स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर पुष्प बाली की टीम ने की है।
पुलिस टीम ने प्रेस को जानकारी देते हुए SSP हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि इंस्पेक्टर पुष्प बाली इंचार्ज CIA स्टाफ जालंधर रूरल, ASI परविंदर सिंह की लीडरशिप में CIA स्टाफ की एक टीम को पुलिस स्टेशन आदमपुर/भोगपुर एरिया की तरफ पेट्रोलिंग के लिए भेजा गया था। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस पार्टी जंडु सिंघा से अलावलपुर होते हुए गांव ब्यास पहुंची, तो गांव ब्यास के लिंक रोड पर एक सफेद अर्टिगा कार नंबर (PB-01-G-0301) खड़ी दिखी। कार में एक युवक बैठा था, जो पुलिस की गाड़ी देखकर अचानक अपनी कार भगाने की कोशिश करने लगा।
पुलिस पार्टी ने तुरंत उसकी गाड़ी के आगे सरकारी गाड़ी लगाकर उसे रोका और उसका नाम और पता पूछा। उसने अपना नाम परवेज सिद्धू उर्फ घोड़ा बताया। गाड़ी की तलाशी के दौरान डैशबोर्ड से 101 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंध में थाना आदमपुर, जालंधर ग्रामीण में धारा 21B-61-85 NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
SSP ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शादीशुदा है और जल्दी अमीर बनने के लालच में हेरोइन बेचने लगा था। वह कपूरथला जिले के हमीरा और सुभानपुर इलाकों से सस्ते दामों पर हेरोइन लाकर आदमपुर और भोगपुर इलाकों में सप्लाई करता था। 101 ग्राम हेरोइन के साथ उसकी गिरफ्तारी से उसके चल रहे ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है।
गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और पुलिस रिमांड मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि वह हेरोइन कहां से लाया, किसे सप्लाई करनी थी, वह पहले कितनी बार कपूरथला इलाके से हेरोइन लाकर आदमपुर/भोगपुर में सप्लाई कर चुका है और इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा है। पुलिस रिमांड के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।
