जालंधरः कनाडा भेजने का झांसा देकर ड्रीम डेस्टिनेशन कंसल्टेंट कंपनी के मालकिन ने महिला से 2.64 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का पता पीड़िता को छह महीनों के बाद चला, जब उसका वीजा नहीं आया। ठगी की शिकायत गांव महिगरेवाल होशियारपुर के रहनी वाली संदीप कौर ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी, जहां से उसकी शिकायत थाना छह की पुलिस को भेज दी गई। पुलिस ने जांच के बाद ड्रीम डेस्टिनेशन कंसल्टेशन कंपनी के मालकिन पूनम कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन एजेंट फरार चल रही है।
पुलिस को दी शिकायत में संदीप कौर ने बताया कि वह रिश्तेदार के जरिए उक्त एजेंट के संपर्क में आई थी, जिसके बाद उसने एजेंट से संपर्क किया तो उसने बस स्टैंड के पास दफ्तर में मिलने के लिए बुलाया। वह एजेंट के दफ्तर में गई तो उसने विदेश कनाडा टूरिस्ट वीजा पर भेजने का झांसा दिया। उसने एजेंट की बातों में आकर पासपोर्ट दे दिया और 50 हजार रुपये दे दिए। एजेंट ने बातों में बार नया नया बहाना बनाकर छह महीनों में 2.68 लाख रुपये ले लिए लेकिन दिए हुए समय में वीजा नहीं लगवा कर दिया। उसके बाद वह एजेंट के दफ्तर में गई तो वह टाल मटोल करने लगी, जिसके बाद उसे शक हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।
कुछ समय के बाद एजेंट ने उसकी काल उठानी बंद कर दी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी, जहां से उसकी शिकायत थाना छह की पुलिस को भेज दी गई। थाना छह की पुलिस ने जांच के बाद ड्रीम डेस्टिनेशन कंसल्टेंट कंपनी के मालकिन पूनम कुमारी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, थाना जांच अधिकारी एएसआई महिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है और वह आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।