जालंधर, ENS: पुलिस कमिशन दफ्तर के बाहर ओके फैक्टरी के कर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। जहां फैक्टरी कर्मियों का कहना है कि प्रोमिक्स और ओके फैक्टरी को लेकर विवाद चल रहा है। जिसका कोर्ट में केस भी लगा हुआ है। उनका कहना है कि ओके फैक्टरी को 6 सिंतबर तक खाली करने का समय दिया गया है। वहीं आरोप है कि ओके फैक्टरी को बाहर निकाल दिया गया है। जबकि दूसरी ओर प्रोमिक्स फैक्टरी संचालक का कहना हैकि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है।
इस मामले को लकेर कोर्ट में केस चल रहा है। लेकिन ओके फैक्टरी के कर्मियों द्वारा मामले में दवाब बनाने के लिए आज पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।जिसके बाद घटना में बनती कार्रवाई की जाएगी।