जालंधर, ENS: पठानकोट चौक के पास नान की रेहड़ी पर उस समय हंगामा हो गया, जब ग्राहकों को रेहड़ी के कर्मी से दो ग्राहकों के नान का आर्डर लेट हो गया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा हो गया। जहां युवकों ने नान की रेहड़ी लगाने वाले युवक पर हमला कर दिया।हालांकि कुछ इसे लम्मा पिंड चौक के पास की वीडियो बता रहे है। लेकिन यह पठानकोट चौक के पास की घटना है।
लम्मा पिंड नहीं इस मेन चौक के पास ‘नान’ की रेहड़ी पर हुआ वि*वाद, , चले ला*त-घू*से और हथि*यार, देखें CCTV
NEWS;https://t.co/VWYTwMmHaO#MainChowkFight #NaanRehriVivad #CCTVFootage #StreetFight #WeaponsUsed #JalandharNews #LocalDispute #ViralVideo #BreakingUpdate #PunjabAlert pic.twitter.com/wkVWcFitLT— Encounter India (@Encounter_India) November 21, 2025
इस दौरान दोनोें ग्राहक पहले रेहड़ी चालक के साथ गाली-गलौच करने लग गए और उसके बाद उन्होंने रेहड़ी चालक पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने ग्राहकों को समझाने की काफी कोशिश की और हाथापाई करने से उन्हें रोका। लेकिन ग्राहक इतने भड़क गए कि छुड़वाने आए लोगों के साथ भी वह उलझने लग गए।
देखते ही देखते घटना स्थल पर जमकर हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में लात घूसे चले और फिर एक दूसरे पर ईंटों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों के युवकों को इस घटना में चोटे आई है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों द्वारा जमकर हाथापाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर अभी तक किसी ने भी पुलिस को शिकायत नहीं दी है।