जालंधर, ENS: भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड अटैक मामले में अभी तक पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले को लेकर अब NIA ने जांच शुरू कर दी है। इसी को लेकर बीते दिन NIA की टीम कालिया के घर पहुंची, जहां उन्होेंने घटना को लेकर परिजनों से बातचीत की। हालांकि उस दौरान कालिया खुद घर पर मौजूद नहीं थे। कहा जा रहा है कि जल्द NIA नई FIR दर्ज करने जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए कालिया ने बताया कि ग्रेनेड अटैक के दौरान उन्हें देश के गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था। उस दौरान गृह मंत्री ने उन्हें घटना को लेकर NIA को जांच करने की बात कही गई थी। कालिया ने कहा कि उसी के संदर्भ में NIA की टीम बीते दिन जांच करने के लिए घर पर आई थी। वहीं उनका कहना है कि NIA टीम द्वारा नई एफआईआर दर्ज की जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा जांच के आगे NIA टीम द्वारा इनवेस्टिगेशन की जाएगी। इस मामले में पुलिस और NIA टीम मिलकर मामले की गहनता से जांच करने में जुट गई है।
वहीं प्रताप सिंह बाजवा द्वारा 32 ग्रेनेड को लेकर दिए गए बयान को लेकर कालिया ने कहा कि विपक्ष का काम होता है कि सत्ता में सरकार की कमियों को उजागर करें। वहीं उन्होंने कहा कि अखबार की खबर के आधार पर बाजवा ने बयान दिया है। ऐसे में विपक्ष नेता के बयान पर मामला दर्ज करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हाईकोर्ट ने भी गिरफ्तारी को लेकर प्रताप बाजवा को स्टे ऑर्डर देने के आदेश जारी किए है।