जालंधर, ENS: मकसूदां के आनंद नगर में पुलदीप आइस फैक्ट्री को फिर से सील कर दिया गया है। इस मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सील करने के आदेश जारी कर दिए। इससे पहले आइस फैक्ट्री के अंदर बने टैंकों से अमोनिया गैस निकालने का काम एक्सपर्ट टीम को सौंपा गया था। जिसके बाद टीम ने दो दिन तक फैक्टरी से दोनों आइस टैंक खाली किए। इस दौरान टीम ने कुल 1100 किलो गैस निकाली।

वेरका मिल्क प्लांट से गैस निकालने आई टीम के एक्सपर्ट अमरदीप सिंह ने कहा कि गैस ट्रांसफर को लेकर जल्दबाजी नहीं की जा सकती, इससे खतरा रहता है। यहां डिप्टी डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज गुरजंट सिंह भी मौजूद रहे। वेरका मिल्क प्लांट की अमोनिया गैस निकालने वाली टीम को आनंद नगर के लोगों ने सम्मानित किया। इलाका निवासियों का कहना है कि टीम जान हथेली पर रखकर काम करती है।

दो बार टीम ने गैस निकाली जो कि काफी जोखिम भरा काम है। डीसी से अपील है कि अगर फिर से फैक्ट्री मालिक यूनिट चलाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं दूसरी ओर अमरदीप सिंह ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर दो टैंक थे। एक से आइस बनती थी तो दूसरे से आइस क्यूब बनाया जाता था। दोनों में 1100 किलो अमोनिया गैस को निकालने में 10 घंटे लग गए। इस दौरान मौके पर नगर निगम बिल्डिंग विभाग की इंस्पेक्टर वरिंदर कौर, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, प्रेमचंद और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद रही।