जालंधर, ENS: माई हीरा गेट पर स्थित किरण बुक शॉप पर जीएसटी विभाग की टीम द्वारा रेड की गई। जीएसटी विभाग की रेड को लेकर किताबों की मार्किट में हड़कंप मच गया। वहीं विभाग द्वारा दुकान में दस्तावेज खंगाले जा रहे है। मामले की जानकारी देते हुए जीएसटी स्टेट टैक्स अधिकारी (एडीओ) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि रूटीन चैकिंग के लिए आए है। उन्होंने कहा कि 4 दिन पहले भी माई हीरां गेट में दुकानों पर दबिश दी गई थी। वहीं आज दुकान के स्टॉक की जांच की और उनके बिल बुक्स, लूज पेपर्स व अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया।
अगर दस्तावेजों में खामी पाई गई तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीमों द्वारा दुकानों की रेकी की जाती है। जिसके बाद जो दुकानदार ग्राहकों को बिल काटकर नहीं देते उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि 5 से 6 महीने पहले कैंपेन चलाई गई थी और दुकानदारों से अपील की गई थी कि दुकानदारों द्वारा ग्राहकों को बिल काटकर दिए जाए।
उस दौरान कुछ दुकानदारों को जुर्माना लगाया गया था। गौर हो कि 4 दिन पहले टैक्स चोरी के मामलों पर सख्ती बढ़ाते हुए जीएसटी विभाग ने माई हीरां गेट इलाके में जीएसटी अधिकारियों ने पंजाब बुक शॉप, एमजीएन स्कूल के पास मौजूद दुकानों और कपूरथला में कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के पास नीलम पब्लिशर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान भी जीएसटी स्टेट टैक्स अधिकारी शैलेंद्र सिंह और धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई थी।