जालंधर, ENS: पंजाब में भले ही आज बारिश से लोगों को राहत मिली है। लेकिन पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति अभी भी बनी हुई है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों में लोगों को बचाने के कार्य किए जा रहे है। इसी के चलते आज डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बाढ़ से ग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए कंट्रोल रूम जारी किए है। जिसमें से सर्किट हाउस और डीसी दफ्तर में कंट्रोल रूम बनाए गए है।
वहीं डिप्टी कमिश्नर द्वारा हैल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसमें जांलधर, शाहकोट, नकोदर, फिल्लौर इलाकों के हैल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए है। मामले की जानकारी देते हुए वरिंदर सिंह ने बताया कि बाढ़ से संबंधित इन नंबरों से फोन करके इलाका निवासी सूचित कर सकते है। जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों को सूचित कर बाढ़ ग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों की सहायता की जाती है।
अधिकारी ने कहा कि लोगों को इस नंबरों के जरिए प्रशासन द्वारा सहायता मुहैय्या करवाई जाती है। अधिकारी ने बताया कि हैल्पलाइन नंबरों पर रोजाना 6 से 7 फोन कॉल आते है। पिछले 3 माह से वह बाढ़ ग्रस्त इलाकों से आ रहे फोन के जरिए लोगों की मदद की जा रही है।