Manoranjan Kalia ने हमले के पीछे King PIN को पकड़ने पर दिया जोर
जालंधर (ENS): भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों पहचान हैरी निवासी गढ़ा और सतीश निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई है। सतीश के माता पिता की मौत हो चुकी है। घर मे वह और उसकी बहन रहती है। हैरी और सतीश दोनों चचेरे भाई है। दोनों की गिरफ्तारी पर पड़ोसियों ने बेकसूर ठहराते हुए कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर का बयान सामने आया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि साइंटिफिक जांच के बाद ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से वारदात मे इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है।
वहीं दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मनोरंजन कालिया ने कहा कि अभी मामले की जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के साथ हमले को लेकर हुई बातचीत को लेकर उन्होंने बताया कि वह कार्रवाई की जांच को लेकर बात करने के लिए आई थी। यह जांच का विषय है कि इस घटना के पीछे कौन लोग और कौन-सी एजेंसिया काम कर रही है।
उन्होंने कहाकि लगातार हो रहे ग्रेनेड हमलो को देख पंजाब में कानून व्यवस्था नहीं है और शरारती अनंसरों में पुलिस का खौफ कम हो रहा है। जिसके चलते कारोबारियों से फिरौतियां मांगी जा रही है। यही कारण है कि घटनाए बार-बार हो रही है।
सुनील जाखड़ पर अमन अरोड़ा ने राजनीति करने के आरोप लगाए है, इस पर कालिया ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह राजनीति कर रहे है, तो वह बताए कि किसकी सरकार के समय में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हुई है उसके आकंड़े सबसे सामने है।
कांग्रेस सासंद चन्नी को लेकर कहा कि उन्हें फोन आया था। उन्होंने घटना को लेकर बातचीत के दौरान उनका हाल जाना। सुरक्षा मुहैया करवाए जाने को लेकर कालिया ने कहा कि वह कभी सुरक्षा की मांग नहीं करते है। उनके पास पहले से 4 गनमैन है। अगर प्रशासन इस अटैक के बाद सुरक्षा मुहैया करवाता है तो ठीक है. अगर नहीं भी सुरक्षा मिलती तो भी कोई बात नहीं है।