जालंधर, ENS: नामदेव चौक के पास सरकारी जगह पर कब्जे करने का मामला सामने आया है। यह वह जगह है जहां किसी समय पंजाब पुलिस के क्वार्टर हुआ करते थे, लेकिन कुछ टैक्सी स्टैंड वालों ने यहां पर 2 बूथ लगाकर रख दिए है। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि यह वह जगह हैं जहां सरकारी पुलिस अधिकारियों के क्वार्टर बने होते थे और पुलिस अधिकारी इन क्वार्टरों में रहते थे। लेकिन अब यह क्वार्टर जब से खाली पड़े है तो कुछ टैक्सी वालों द्वारा इस खाली जगह को देखकर फायदा उठा लिया और यहां सरकारी जमीन पर उन्होंने अपने बूथ लगा दिए।
इस दौरान वहां पर गाड़ियां भी खड़ी कर दी गई है। हैरानी की बात यह है कि सीमेंट से बने फर्श बने हुए है और बूथ में एसी भी लगे हुए है। सरकारी जमीन पर इन बूथ लगाने की परमिशन किसने टैक्सी वालों को दी है, इस बारे में ना तो कोई अधिकारी कुछ बता रहा है और ना ही उक्त टैक्सी वाले बता रहे है। बड़ा सवाल यह है कि इस बूथ पर शटर लगे हुए है और भारी मात्रा में गाड़ियां भी खड़ी है। कहा जा रहा है कि इन बूथ पर मीटर लगाने की प्रक्रिया भी टैक्सी वालों की ओर से शुरू कर दी गई है। यह वह जगह है जहां पुलिस के क्वार्टर के साथ विरसा विहार है, यह भी सरकारी जमीन है।
इस जगह के पास एडीसीपी-1 का दफ्तर है। लेकिन पुलिस के पुराने क्वार्टरों पर टैक्सी वालों ने 2 बूथ लगा दिए है। आने वाले समय में इन टैक्सी वालों द्वारा कब्जा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा कि इन बूथ पर एक नेता की शह पर कब्जा किया गया है। कहा जा रहा हैकि इस तरह से कई अन्य जगहों पर 10 से 12 जगहों पर बूथ लगाए जा चुके है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के तहबाजारी विभाग के अधिकारियों ने कुछ रुपयों की रसीद काटकर करोड़ों की सरकारी जमीन पर बूथों का कब्जा करवा दिया, जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा। अब देखना यह होगा कि इन बूथ को लेकर क्या नगर निगम प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं।