सिख युवक की उतरी पगड़ी, साथी के फाड़े कपड़े
जालंधर, ENS: पीपीआर मार्किट अक्सर विवादों में रहती है। आए दिन मार्किट में लड़ाई झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती है। वहीं दशहरे के दिन भी झगड़ा होने की घटना सामने आई है। जहां 2 पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने कुछ अन्य साथियों को घटना स्थल पर बुला लिया। जहां जमकर दर्जन भर युवकों ने 2 युवकों की पिटाई की। इस दौरान एक युवक की पगड़ी उतार दी गई।
वहीं सिख युवक के साथी के कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं युवक की चप्पलों से पिटाई की गई। हैरानी की बात यह है कि घटना के दौरान पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वह आंखों के सामने हो रहे झगड़े को पहले अनदेखा करती हुई दिखाई दी। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पक्ष झगड़ रहे है, लेकिन पुलिस कर्मी वहां पर झगड़े को अनदेखा करते हुए अपने दस्तावेज को देख रहा है।
इस दौरान काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने बीच-बचाव किया। लेकिन उक्त हमलावारों ने पुलिस के सामने भी युवक को चप्पले मारी। वहीं घटना को लेकर जब पुलिस से बात करने की कोशिश की गई तो पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधे दिखाई दी। पीपीआर मार्किट में इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना 7 और थाना 6 की पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हिरासत में लिए गए युवक मौके से फरार हो गए। दरअसल, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया था। जब पुलिस कर्मी ने एक युवक को गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो वह पुलिस के सामने मौके से पैदल ही निकल गया। इसके बाद दोबारा से अन्य युवक उसका पीछा करते हुए दूसरे साथी को लेकर भाग गए।
इस दौरान जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा युवक को गाड़ी में बैठने के लिए कहा गया था, लेकिन देखते ही देखते वह मौके से भाग गया। इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में पहले झगड़ा होता है, फिर उसके बाद पुलिस कस्टडी से युवक फरार हो जाते हैं जो कि एक पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर बड़ा चिंता का विषय है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले को लेकर क्या कार्रवाई करती है।