नकोदरः बुलेट मोटरसाइकिल और छोटा हाथी की टक्कर हो गई। हादसे में बुलेट सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा मल्सीयां मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान नितिश कौल पुत्र परमजीत कौर निवासी गांव बिल्ली चहारमी के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एएसआई जगतार सिंह ने बताया कि नितिश कौल निवासी गांव बिल्ली चहारमी रोजाना की तरह अपने गांव से नकोदर सैलून पर काम करने के लिए आ रहा था। जब वह संधू ढाबा क्रास करके पुल के पास पहुंचा तो अचानक उसका बाइक छोटा हाथी वाहन से टक्करा गया। जिसके बाद घायल हालत में उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नितिश कौल के पिता सऊदी अरब में रहते हैं। पुलिस इस सड़क दुर्घटना की जांच कर रही है।