जालंधर, ENS: किशनपुरा रोड से होशियारपुर रोड पर स्थित जज कालोनी की तरफ जा रहे युवक की बुलेट बाइक को आग लग गई। इस दौरान आसपास लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना में चालक बाल-बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना चक्का हुसैना लम्मा पिंड- होशियारपुर रोड पर रात को हुई। मामले की जानकारी देते हुए अकाली नेता रणजीत सिंह राणा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अमृतपाल सिंह विदेश से आया है जो कि बाल-बाल बच गया जबकि उसका मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होने कहा कि अमृतपाल सिंह किशनपुरा रोड से होशियारपुर रोड पर स्थित जज कालोनी की तरफ जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक बुलेट को आग लग गई। इस संबंधी पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।