जालंधर, ENS: श्री गुरु रविदास चौक पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां पीसीआर की खड़ी गाड़ी में बोलैरो चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद चालक को काबू करके गाड़ी के मालिक को सूचना दी गई। मामले की जानकारी देते हुए एसआई सुरिंदर कुमार ने कहा कि ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ है। उन्होेंने कहा कि गाड़ी को थाना 6 में ले जाया जा रहा है। हादसे में बौलेरो गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
वहीं पीसीआर की गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस द्वारा ड्राइवर को काबू करके थाने ले जाया गया। गाड़ी चालक का कहना है कि झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कोई पुलिस कर्मी गाड़ी में मौजूद नहीं था।
पुलिस कर्मी का कहना हैकि बोलैरो चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था। चालक को थाने ले जाकर पूछताछ की जाएगी। बताया जा रहा हैकि बोलैरो चालक नकोदर की ओर जा रहा था, इस दौरान झपकी लगने से उसे दिखाई नहीं दिया और उसने सड़क किनारे खड़ी पीसीआर की गाड़ी में टक्कर मार दी।