जालंधर, ENS: पानी के तेज बहाव के साथ कपूर गांव की नहर से व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इलाका निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। मृतक की अभी तक पहचान नही हो सकी है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं से मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं थाना पतारा के एसएचओ गुरशरन सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष लग रही है। उसके हाथ पर राखी बंधी हुई थी और कड़ा भी पड़ा हुआ था। शव पूरी तरह से फूल चुका था, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश कम से कम 2-3 दिन से नहर के पानी में तैर रही थी।
थाना पतारा के एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा- मृतक का शव इतनी पुरी तरह से गला हुआ था कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। आसपास के गांव में भी मृतक की फोटो सर्कुलेट किए गए थे, मगर कुछ हाथ नहीं लगा। शव एकदम पीला पड़ चुका था। ये हत्या थी या फिर हादसा, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। प्राथमिक जांच में मृतक के शरीर पर कोई भी घाव नहीं मिला है।