एक साल पहले पति का निधन और अब बेटी की हत्या
जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी का कोर्ट से पुलिस को 9 दिन का रिमांड हासिल हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर सभी पार्टियों के नेता बच्ची के घर परिवार से शोक व्यक्त करने पहुंच रहे है। इस दौरान आज भाजपा के कार्यकारी पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा, सुशील रिंकू, शीतल अंगुराल, मनोरजंन कालिया, केडी भंडारी, राकेश राठौर सहित कई भाजपा नेता परिवार से शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान अश्वनी शर्मा ने कहा कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
इसे राजनीतिक रंग ना दिया जाए और परिवार को इंसाफ देना चाहिए। वहीं 4 पुलिस कर्मियों को डिसमिस करने की मांग की गई। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को नारी तत्व जगाने की अपील की और महिला के दर्द समझने की अपील की। अश्वनी शर्मा ने कहा कि वह परिवार से मिले, जहां महिला ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले पति को गंवाया और अब उसकी बेटी की व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि एक और हम कंजक पूजन करते है, लेकिन दूसरी ओर इस तरह की शर्मसार घटना को अंजाम दिया जाता है। अश्वनी शर्मा ने कहा कि बच्ची की मां ने बताया कि घटना के बाद पुलिस द्वारा उन पर पहले दवाब बनाया गया था। परिवार ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही बरती गई है। हालांकि कुछ सीनियर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई को लेकर सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना में आरोपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए और कार्रवाई में कोताही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को डिसमिस किया जाना चाहिए।