जालंधर, ENS: भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ आज जालंधर दौरे पर है। जहां वह आज पहले सर्किट हाउस पहुंचे। इस के बाद वह पूर्व सासंद मोहिंदर सिंह केपी के घर बेटे रिची केपी के निधन को लेकर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केपी के साथ रिची के निधन पर दुख प्रगट किया। तरुण चुघ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है। केपी परिवार को काफी बड़ा झटका लगा है।
उन्होंने केपी परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की परमात्मा से अरदास की। चुघ ने कहा कि एक सड़क हादसे जवान बेटे को पिता के हाथों से छीनकर ले गया, इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। जवान बेटा जो ना बीमार था, ना किसी से झगड़ा था, लेकिन अचानक सड़क हादसे में निधन हो जाना अतुलनिया पीड़ा है।
उन्होंने कहाकि जिस तन लागे सो तन जाने। बता दें कि इससे पहले तरुण चुघ सर्किट हाउस पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह भगवान वाल्मीकि महाराज जी की तीर्थ यात्रा को लेकर आज जालंधर पहुंचे हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान के एशिया कप को लेकर के चुघ ने चुप्पी साधे रखी। इसके बाद वह केंद्र द्वारा जीएसटी में की गई कटौती को लेकर व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।