जालंधरः लूट की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही। नए मामले में नागरा रोड सिलाई का सामान लेकर घर लौट रही 50 वर्षीय महिला से लूट हो गई। जिसमें बाइक सवार लुटेरे महिला का मोबाइल छीनकर ले गए। बता दें कि कुछ दिन पहले लुटेरे महिला की देवरानी से उनकी बालियां झपटकर फरार हो गए थे। जब तक महिला ने शोर मचाया तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे।
पीड़ित महिला राजविंदर कौर ने कहा कि वे घर में ही सिलाई कढ़ाई का काम करती है। शनिवार को मकसूदां चौक से वह सिलाई का कुछ जरूरी सामान लेने गई थी। वापसी पर वह मोबाइल पर बात करते जा रही थीं कि पीछे से आए 2 बाइक सवारों ने मोबाइल झपट लिया।
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी जगह उनकी देवरानी रविंदर कौर पत्नी अमृत लाल की बालियां झपट ली गई। घटना के बाद पीड़िता ने 112 पर कॉल लगाई तो मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राकेश कुमार ने टीम के साथ स्थिति का जायजा लिया। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, जल्द आरोपी ट्रेस कर लिए जाएंगे।