जालंधर, ENS: महानगर में चौगिटी फ्लाईओवर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। मामले की जानकारी देते हुए चश्मदीद ने बताया कि वह अपने परिजनों को छोड़कर वापिस लौट रहा था। इस दौरान उसने देखा कि बाइक सवार ट्रक के नीचे पड़ा हुआ था और उसकी दोनों टांगे डैमेज हो गई थी।
हादसा इतना भयानक था कि मृतक की चर्बी बाहर आई हुई थी। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बाइक सवार को जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बाइक सवार की जेब से पुलिस ने फोन बरामद करके घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। जिसके बाद कुछ ही देर में बाइक सवार के परिजन मौके पर पहुंच गए है।
वहीं टैंकर ड्राइवर रणजीत सिंह ने बताया कि आर्मी की गाड़ी ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि बाइक को आर्मी की गाड़ी पास कर रही थी, इस दौरान यह हादसा हो गया। हादसे में बाइक उनके ट्रक के नीचे आ गया। चालक अमृतसर मिल में जा रहे थे। दूसरी ओर एसएसफ के अधिकारी सुरिंदर सिंह ने बताया कि चालक की दोनों टांगे डैमेज हुई है, व्यक्ति अभी जिंदा है।