जालंधर, ENS: आदमपुर के संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास दो दोस्तों के साथ जा रहे युवक को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गोली लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सदरा सोढ़ियां के रहने वाले केसर धामी के रूप में हुई है। गोली चलने की घटना के बाद मौके से निकल रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आदमपुर थाने की पुलिस को सूचित किया। इसके बाद सूचमा पाकर मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
दोस्तों के साथ जा रहे युवक को बाइक सवार बद* माशों ने मारी गो*ली, मौ* त#BreakingNews #CrimeNews #GunFiring #BikeBorneAttack #MurderCase #YouthKilled #LawAndOrder #PoliceInvestigation #CityCrime #ViralNews pic.twitter.com/2wZgT1t32P
— Encounter India (@Encounter_India) January 16, 2026
मिली जानकारी के अनुसार मृतक केसर धामी अपने दो दोस्तों के तीनों बाइक पर सवार होकर जा रहे था। केसर धामी दोनों दोस्तों के बीच बैठा हुआ था कि जब आदमपुर संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास पहुंचा तो दूसरी तरफ़ से आए एक बाइक सवार दो युवकों ने बीच में बैठे केसर धामी को गोली मार दी।
गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। गोली सिर पर लगने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं इस संबंध में एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है। उनकी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।