जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के के पारस एस्टेट में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले में आरोपी हरमिंदर सिंह रिपी का कोर्ट से पुलिस को 9 दिन का रिमांड हासिल मिला है। वहीं बीते दिन महिला आयोग की चेयरपर्सन राजलाली ने पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी करके आज ईमेल के जरिए बच्ची के केस को लेकर जवाब मांगा गया है। वहीं आज महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली और चाइल्ड कमिश्नर बच्ची के परिवार के घर उनसे दुख सांझा करने के लिए पहुंचे। महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने कहाकि वह इस घटना को लेकर सारे फैक्ट ले रही है। उन्होेंने कहा कि इस घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि 4 मरले की कोठी में पुलिस को क्यों बच्ची का शव बरामद नहीं हुआ। राजलाली ने कहा कि वह खुद पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाकात करेंगी और सारे सबूत मांगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि फारेसिंक टीम ने सारे सबूत इकट्ठे कर लिए है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी आ गई है। परिवार की मांग है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाए और इस केस में आखिर तक साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महिला आयोग की चेयरपर्सन और चाइल्ड कमिश्नर दोनों मिलकर परिवार का आखिर तक साथ देंगे।
महिला आयोग ने बताया कि परिवार से मुलाकात के बाद पता चला है कि आरोपी का हरविंदर सिंह रिंपा का पिछला रिकार्ड भी ठीक नहीं था। ऐसे में इस मामले की भी जांच की जाएगी। वहीं पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करके एएसआई मंगतराम को लेकर बात की जाएगी और पूछा जाएगा कि क्या सस्पेंड किया जाना सही है या उसके खिलाफ इस मामले में मामला दर्ज किया जाएगा।