पकड़े गए दोनों आरोपी है चचेरे भाई
जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले को लेकर पुलिस ने 12 घंटों में गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सतीश उर्फ लक्खा निवासी भार्गव कैंप और हैरी निवासी गढ़ा, जालंधर के रूप में हुई है। वहीं इस घटना को लेकर लोगों का बयान सामने आया है। मीडिया को जानकारी देते हुए आरोपी की पड़ोसन ने कहा कि 30 वर्षीय सतीश ई-रिक्शा चलाता है और वह ऐसा काम नहीं कर सकता।
आरोपी के माता-पिता की मौत हो गई है और अकेली बहन उसके साथ रहती है। वहीं दूसरे आरोपी को लेकर महिला ने कहा कि वह मौसी का लड़का है और दोनों चचेरे भाई है। वह आज सुबह 8 बजे तक सतीश घर पर ही था और ऑटो साफ कर रहा था। जिसके बाद पुलिस मुलाजिम घर पर आए और पूछताछ के लिए उसे लेकर चले गये। मोहल्ला वासियो के पूछने पर पुलिस ने कहा कि सवारी के मामले में उससे पूछताछ करनी है।