जालंधर, ENS: शहीद बाबूलाल सिंह नगर में अल सुबह दर्जन भर चोर दुकान से 80 लाख के गहने लेकर फरार हो गए। इस मामले में लगातार खुलासे हो रहे है। वहीं अब नई सीसीटीवी सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरोपियों के भारी मात्रा में गुलेल थी। इस दौरान आरोपी आधे घंटे तक शटर के ताले तोड़ने में मशक्कत करते रहे। वहीं घटना के दौरान कुछ आरोपी सड़क किनारे खड़े हो गए और उनके राहगीरों के आने को लेकर सूचना दे रहे है। जिसके बाद आरोपी राहगीर के आने का इशारा समझकर तुरंत दुकान से हटकर अंधेरे खड़े हो जाते थे।
ज्वैलर लूट मामले में बड़ा खुलासा हाथों में गुलेल लेकर बना रहे थे लोगों को टारगेट#JewellerLoot #SlingShotGang #CrimeUpdate#PoliceInvestigation pic.twitter.com/09zPlpBOZm
— Encounter India (@Encounter_India) December 30, 2025
इस दौरान सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि राहगीरों पर लुटेरे ने गुलेलों से हमला भी किया। मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम एक दर्जन चोरों ने नहीं बल्कि डेढ से 2 दर्जन चोरों ने अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार दूसरे राज्यों से आया यह गिरोह इलाके में सक्रिय है, जो घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस घटना के पहले एक अन्य सीसीटीवी में देखा जा सकता हैकि चोरों ने बब्बर ज्वैलर से पहले उसके भाई मनदीप ज्वैलर की दुकान को भी निशाना बनाया था।
जहां मनदीप ज्वेलर्स की दुकान के चोरों ने काफी देर तक ताले तोड़ने की कोशिश की। मनदीप की दुकान बब्बर ज्वेलर्स की दुकान से कुछ दूरी पर स्थित है। हालांकि चोर मनदीप ज्वेलर्स की दुकान के ताले तोड़ने में नाकाम रहे। जिसके कुछ देर बाद चोरों ने बब्बर ज्वैलर की दुकान को निशाना बनाया और दुकान के ताले तोड़कर वहां से 25 तोले चांदी और 5 से 6 तोले सोना लेकर फरार हो गए। मनदीप ज्वेलर्स में घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों की तस्वीर साफ नजर आ रही है। इन तस्वीरों के आधार पर ही पुलिस चोरों की लोकेशन को ट्रेस कर रही है।