जालंधरः भाजपा और लोक इंसाफ पार्टी के बड़े नेता बसपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी की अगुवाई में बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने इन नेताओं को सिरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। इस मौके बसपा के प्रदेश इंचार्ज चौधरी गुरनाम सिंह भी मौजूद थे। बसपा में शामिल होने वाले नेताओं में भाजपा के गुरदासपुर से किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव जसबीर सिंह सजनपुर, गुरदासपुर से लोक इंसाफ पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट हरमीत सिंह, किसान विंग के जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह, एससी विंग के जिला अध्यक्ष रजिंदर कुमार अत्री, जिला वरिष्ठ मीट अध्यक्ष जगदीश राज, जिला सलाहकार समिति के सदस्य कनवलजीत सिंह गिल, जिला मीट अध्यक्ष प्यारा सिंह, वरिष्ठ मीट अध्यक्ष किसान विंग बलविंदर सिंह भोपराए, हलका इंचार्ज डेरा बाबा नानक दलजिंदर सिंह बाजवा, हलका मीट अध्यक्ष डेरा बाबा नानक मोहन सिंह अठवाल, हलका सलाहकार डेरा बाबा नानक फौजी बलकार सिंह, हलका इंचार्ज फतेहगढ़ चूड़ियां हरपिंदर सिंह डालम, जिला वरिष्ठ मीट अध्यक्ष किसान विंग भूपिंदर सिंह, जिला मीट अध्यक्ष गुरबाज सिंह वड़ैच, हलका इंचार्ज बटाला ज्ञानी करतार सिंह, हलका इंचार्ज श्री हरगोबिंदपुर कुलवंत सिंह, जिला अध्यक्ष पठानकोट केवल कृष्ण, हलका इंचार्ज भोआ सुरिंदर कुमार, पार्टी सदस्य दियाल सिंह, तरनतारन से माजा जोन के वरिष्ठ मीट अध्यक्ष रेशम सिंह, तरनतारन से ही श्रोमणि अकाली दल के पूर्व सदस्य ब्लॉक समिति ज्ञानी तरलोचन सिंह आदि के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशी राम के जन्म दिवस के मौके पर 15 मार्च से बसपा द्वारा ‘पंजाब संभालो मुहिम’ शुरू की गई थी। सत्ता में काबिज पार्टियों द्वारा पंजाब की बर्बादी को रोकने के लिए बसपा ‘पंजाब संभाले मुहिम’ चला रही है। डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि बसपा पूरी पंजाब की जनता से अपील करती है कि वे पार्टी की ‘पंजाब संभाल मुहिम’ से जुड़ें। इस मौके पर बसपा नेता जेपी भगत, कस्तूरी लाल भी उपस्थित थे।