जालंधर, ENS: पंजाब में अक्तूबर माह में सर्दी शुरू हो गई है। जंगलों से जानवर अब सर्दी आने से गांवों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना जालंधर के पास वाले गांव छोटे गोट से सामने सामने आई है। जहां बारासिंघा गांव के अंदर आ गया। बारासिंघा को देखकर गांववासियों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत घटना की सूचना वन विभाग को दी।
Read in English:
Jalandhar: Barasingha Enters Village, Rescued After Injuries by Forest Department
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद कुछ समय में वन विभाग की टीम ने बारासिंघा को जाल बिछाकर काबू कर लिया। वन विभाग की ओर से लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा कि इलाके में जंगली जानवर को देखने पर वह तुरंत इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दें। उन्होंने कहा कि काबू किए बारासिंघा को जगंलों में छोड़ा जा रहा है।