खुलासाः नशे और होटल में अय्याशी पर किया पैसा खर्च
जालंधर, ENS: भार्गव कैंप स्थित विजय ज्वेलर्स में लूट मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल, इसी आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी और इसकी सूचना आरोपियों को दी थी। आरोपी की पहचान सोमनाथ निवासी न्यू सुराजगंज के रूप में हुई है। दरअसल, सोमनाथ पर दुकान की रेकी कर मुख्य आरोपी को सूचना देने का आरोप है। घटना के बाद से सोमनाथ जालंधर से फरार हो गया था और पिछले कई दिनों से पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर घर में रेड की और उसे काबू कर लिया।
जांच में बात सामने आई है कि वारदात वाले दिन सुबह दुकान खुलते ही सोमनाथ वहां पहुंचा था। उसने देखा कि दुकान पर मालिक अजय कुमार का बेटा अकेला बैठा हुआ है। इसी दौरान उसने मुख्य आरोपी कुशल को फोन पर स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद कुशल व उसके साथियों ने हथियारों के साथ दुकान पर धावा बोल दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस पहले ही कुशल समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब सोमनाथ की गिरफ्तारी के साथ पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या रेकी में उसके साथ कोई और भी शामिल था। इसी सिलसिले में आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है।
पूछताछ में सामने आया है कि लूट की रकम का एक बड़ा हिस्सा आरोपी कुशल और उसके साथियों ने नशे और होटल में अय्याशी पर खर्च कर दिया। आरोपी लंबे समय से नशे के आदी थे और इलाके में अक्सर मारपीट और झगड़ों के कारण बदनाम थे। लोगों ने बताया कि ये लोग दिनभर नशे में और गलत संगत में रहते थे, जिसके चलते इन्होंने वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। बता दें कि यह लूटकांड 30 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे हुआ था। तीन नकाबपोश बदमाश पिस्तौल और दातर लेकर विजय ज्वेलर्स में घुसे और दुकान मालिक अजय कुमार के बेटे को धमकाकर गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए थे।